Close

    राष्‍ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्‍द्र, उत्तर प्रदेश राज्य केन्द्र, लखनऊ में हिन्दी पखवाड़ा – 2022 का आयोजन

    • Start Date : 14/09/2022
    • End Date : 28/09/2022
    • Venue : राष्‍ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्‍द्र, उत्तर प्रदेश राज्य केन्द्र, लखनऊ

    राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने एवं सरकार की राजभाषा नीति के अनुकूल वातावरण बनाने के लिये राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र, उ0प्र0 लखनऊ में दिनांक 14 सितम्‍बर 2022 से 28 सितम्‍बर 2022 तक हिन्‍दी पखवाड़े का आयोजन किया गया। हिन्‍दी पखवाड़े के दौरान एन0आई0सी0 राज्‍य केन्‍द्र, लखनऊ में विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 27 एवम् 28 सितम्‍बर 2022 को किया गया।

    दिनांक 14 सितम्बर 2022 को हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया एवं हिन्दी पखवाड़ा का शुभारंभ राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी श्री आर.एच. खान द्वारा हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए किया गया । इसके उपरांत दिनांक 27 सितम्‍बर 2022 को भाषण प्रतियोगिता एवम् निबंध प्रतियोगिता तथा दिनांक 28 सितम्‍बर 2022 को कविता पाठ प्रतियोगिता एवम् श्रुत लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |

    उक्‍त सभी प्रतियोगिताओं में एन0आई0सी0 राज्‍य केन्‍द्र एवं जनपदीय अधिकारियों ने उत्‍साहपूर्ण तरीके से प्रतिभाग किया। हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का शुभारम्‍भ राज्‍य सूचना-विज्ञान अधिकारी एवं उप म‍हानिदेशक श्री आर.एच. खान द्वारा किया गया।

    समस्त कार्यक्रमों एवम् प्रतियोगिताओं के रूपरेखा निर्माण एवम संचालन राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति के सदस्‍य श्री शैलेश श्रीवास्तव, वैज्ञानिक-एफ द्वारा किया गया । सम्पूर्ण आयोजन में राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति के सदस्यों यथा श्री शैलेश श्रीवास्तव, वैज्ञानिक-एफ, श्री परवेज इस्लाम, वैज्ञानिक-एफ, श्रीमती वन्दना सिंह, वैज्ञानिक-ई, श्री संदीप अब्लाश, वैज्ञानिक-ई, श्री दुर्गा प्रकाश त्रिपाठी, वैज्ञानिक-सी तथा श्री राजेश यदुभूषनम, सहायक अनुभाग अधिकारी का ससमय संयोजन एवम् योगदान सराहनीय रहा।

    View(1 MB)