Close

    डिजिटल गवर्नेंस पहलों को उजागर करता एनआईसी उत्तर प्रदेश का द्विभाषी कैलेंडर 2026 जारी

    एनआईसी उत्तर प्रदेश कैलेंडर 2026 का औपचारिक विमोचन श्री शशि प्रकाश गोयल, आईएएस, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। कैलेंडर की प्रथम प्रति श्री आशीष कुमार अग्रवाल, डीडीजी एवं एसआईओ, एनआईसी उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत श्री नवीन कपूर, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, एनआईसी उत्तर प्रदेश (एसआईओ के साथ) द्वारा श्री आलोक कुमार, आईएएस, प्रमुख सचिव (योजना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन), उत्तर प्रदेश सरकार को कैलेंडर की एक प्रति भेंट की गई। यह द्विभाषी कैलेंडर उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख फ्लैगशिप परियोजनाओं एवं एनआईसी उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित महत्वपूर्ण ई-गवर्नेंस पहलों का समग्र परिचय प्रस्तुत करता है तथा विभिन्न राज्य सरकारी विभागों में पारदर्शिता, दक्षता एवं नागरिक-केंद्रित सेवा वितरण को सुदृढ़ करने हेतु प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग को प्रदर्शित करता है।

    और पढ़ें