श्री अजय गोपाल भरतरिया, उप महानिदेशक एवं अपर राज्य-सूचना विज्ञान अधिकारी, का एनआईसी जिला केंद्र, मेरठ का आधिकारिक भ्रमण
उप महानिदेशक एवं राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, उत्तर प्रदेश श्री आशीष अग्रवाल के निर्देशों के क्रम में, उप महानिदेशक एवं अपर राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, श्री अजय गोपाल भरतरिया द्वारा दिनांक 31 दिसंबर 2025 को एनआईसी जिला केंद्र, मेरठ का आधिकारिक भ्रमण किया गया।
एनआईसी मेरठ आगमन पर श्री अजय गोपाल जी का स्वागत जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी मेरठ, श्री संजय कुमार शर्मा और जिला सूचना-विज्ञान सहायक मेरठ, श्री सौरभ कुमार तथा एनआईसी के तकनीकी स्टाफ राम त्यागी, सौरभ शर्मा, मयंक त्यागी द्वारा किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने जिला एनआईसी टीम के साथ संवाद स्थापित किया एवं जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न आईसीटी सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की।
देखें(8 MB)
