श्री विनय कश्यप, वरिष्ठ निदेशक (आई०टी०), एनआईसी उत्तर प्रदेश राज्य केंद्र, लखनऊ द्वारा एन०आई०सी० जिला केंद्र एटा एवं औरैया का दौरा
श्री विनय कश्यप, वरिष्ठ निदेशक (आईटी), राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, लखनऊ ने राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार दिनांक 08 दिसम्बर 2025 को जिला एनआईसी केंद्र, एटा तथा दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को जिला एनआईसी केंद्र, औरैया का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित आईसीटी गतिविधियों की समीक्षा की तथा ई-सैम मॉड्यूल (डिजिटल एनआईसी) के माध्यम से उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने जिला प्रशासन एवं एनआईसी जिला अधिकारियों से संवाद किया। संबंधित एनआईसी जिला केंद्रों पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारियों (डीआईओ), जिला सूचना विज्ञान सहायकों (डीआईए) एवं एनआईसी के तकनीकी स्टाफ द्वारा उनका औपचारिक स्वागत किया गया। दौरे के दौरान जिलों में क्रियान्वित विभिन्न आईसीटी सेवाओं एवं परियोजनाओं, एनआईसी जिला केंद्रों के समक्ष आने वाली चुनौतियों तथा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार भौतिक स्टॉक सत्यापन की स्थिति के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
देखें(668 KB)
