Close

    माननीय न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा ई-समन एवं बीओएमएस के माध्यम से आईसीजेएस के सफल क्रियान्वयन हेतु एनआईसी अधिकारियों की सराहना

    राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के लिए यह गर्व का विषय है कि माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा उत्तर प्रदेश में ई-समन एप्लिकेशन (आपराधिक मामलों हेतु एन-स्टेप) तथा बेल ऑर्डर मैनेजमेंट सिस्टम (BOMS) के सफल क्रियान्वयन के माध्यम से अंतरसंचालनीय आपराधिक न्याय प्रणाली (ICJS) की परिकल्पना को साकार करने हेतु एनआईसी अधिकारियों की सराहना की गई। यह प्रशंसा दिनांक 18 दिसंबर 2025 को एक आपराधिक मामले में पारित न्यायिक आदेश के माध्यम से की गई।

    न्यायालय ने श्री शशि कांत शर्मा, उप महानिदेशक (ई-प्रिजन), एनआईसी दिल्ली की सराहना की, जिन्होंने उत्तर प्रदेश के जिला न्यायालयों में ई-समन परियोजना एवं बेल ऑर्डर मैनेजमेंट सिस्टम (BOMS) के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा एनआईसी और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सहयोग से आईसीजेएस को सशक्त बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया। इसके साथ ही श्री मार्कंडेय श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक (आईटी), एनआईसी, इलाहाबाद उच्च न्यायालय को उत्तर प्रदेश में एन-स्टेप परियोजना एवं BOMS के प्रभावी और सतत कार्यान्वयन में उनके निरंतर योगदान के लिए प्रशंसा प्रदान की गई।

    और पढ़ें