एनआईसी अधिकारियों को श्रीमती बीना मीना,आईएएस एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा प्रशंसा प्रमाणपत्र
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), उत्तर प्रदेश को राज्य भर में शराब और भांग की दुकानों के लिए स्मार्ट समाधान ‘ई-सेटल’ के सफल क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश की अतिरिक्त मुख्य सचिव और आईएएस अधिकारी श्रीमती बीना मीना द्वारा सराहना प्राप्त हुई है। यह प्रमाणपत्र राज्य के डिजिटल शासन तंत्र को मजबूत करने में टीम के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करता है।
‘ई-सेटल’ परियोजना को श्री आशेश कुमार अग्रवाल, डीडीजी एवं एसआईओ के मार्गदर्शन और श्री शैलेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ निदेशक (आईटी) एवं राज्य प्रमुख के नेतृत्व में डिजाइन, विकसित और कार्यान्वित किया गया है। इसमें एनआईसी टीम के सदस्य श्री महेन्द्र, संयुक्त निदेशक (आईटी) और श्री कमलेश सिंह, उप निदेशक (आईटी) का सक्रिय योगदान रहा है।

