Close

    उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के तहत माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा नेवा सेवा केंद्र (एनएसके) और टैबलेट से लैस विधान मंडप का उद्घाटन

    माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 मई, 2022 को विधान भवन में स्थित नेवा (राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन) सेवा केन्द्र एवं टेबलेट से सुसज्जित विधान मंडप का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में किया. अध्यक्ष श्री. सतीश महाना. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने नेवा सेवा केंद्र का निरीक्षण कर इसकी जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने आधुनिक विधानसभा मंडप का भी दौरा किया। अध्यक्ष ने आगामी सत्र में ई-विधान के संचालन से माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

    इस अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री. सुरेश कुमार खन्ना, अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप दुबे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. एनआईसी के अधिकारी श्री. आर.एच. खान, डीडीजी एवं एसआईओ, श्री राशिद हुसैन, एएसआईओ और amp; एसटीडी, श्री. असीम आफताब, एसटीडी, श्री राजीव रस्तोगी, एसटीडी, श्री राजेश कुमार गंगल, टीडी, श्री। विनय दीक्षित, पीएसए, श्री अभिषेक कुमात, एसएसए, सुश्री रश्मि दीक्षित, एसटीए-ए और सुश्री यश्वी महेश्वरी एसटीए-ए, उनके समर्थन और समर्थन के लिए उपस्थित थे। समारोह की कृपा करें।